25.5 C
Bareilly
Friday, November 1, 2024
spot_img

सास-बेटा-बहू सम्मेलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Pilibhit News: विगत दिवस जनपद के ब्लाक मरौरी के ग्राम संडिया मुगलपुरा के पंचायत घर में सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक कुमार एवं ग्राम प्रधान द्वारा किया गया। सम्मेलन के लिये पंचयात घर को गुब्बारों एवं आकर्षक रंगोली से सजाया गया था।

सम्मेलन में नवदम्पत्तियों तथा परिवार नियोजन के लक्ष्य दम्पत्तियों के साथ-साथ क्षेत्र की सास बेटा एवं बहूओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। सम्मेलन के आराम्भ में सास, बेटा एवं बहू द्वारा एक दूसरे का परिचय कराया गया एवं उनकी एक विशेषता भी बतायी गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सम्मेलन में आये प्रतिभागियों का स्वागत करते हुये सास-बेटा -’बहू सम्मेलन के आयोजन के उद्देश्य के विषय में जानकारी प्रदान की एवं ग्राम तथा जनपद स्तर पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। इसके उपरान्त स्थानीय ए0एन0एम0 द्वारा गर्भवतियों एवं बच्चों के टीकाकरण से सम्बधित जानकारी साझा की गई।

सी0एच0ओ0 द्वारा हेल्थ वेलनेस सेन्टर में उपलब्ध सेवाओं एवं स्तनपान के सम्बन्ध में प्रतिभागियों को जागरूक किया गया। मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता द्वारा संस्थागत प्रसव के महत्व एवं गर्वभती महिलाओं को खान-पान एवं गर्भावस्था के दौरान जाॅच एवं दवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। परिवार नियोजन प्रबन्धक द्वारा परिवार नियोजन का महत्व एवं बाॅस्केट आफ च्वाइस के माध्यम से परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के विषय में जानकारी दी गयी । सम्मेलन में गुब्बारों की सहायता से रोचक खेल का भी आयोजन किया गया जिसके माध्यम से अधिक बच्चे होने पर परिवार में आने वाली कठिनाईयों एवं समस्याओं तथा कम बच्चे होने पर उनकी अच्छी, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जरूरतों पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही छोटा परिवार सुखी परिवार का भी महत्व बताया गया।

सम्मेलन में प्रतिभागियों से परिवार नियोजन से सम्बन्धित प्रश्न-उत्तर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं ग्राम प्रधान द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। सम्मेलन में आयीं नवविवाहित दम्पत्तियों को शगुन किट प्रदान की गयी एवं उनको शादी के दो वर्ष बाद ही गर्भधारण करने एवं दो बच्चों में कम से कम तीन वर्ष का अन्तर रखने के लिये प्रेरित किया गया।

उक्त सम्मेलन में मुख्य चिकित्साधिकारी एवं एम0ओ0आई0सी0 डाॅ0 सहस पाल के साथ साथ ग्राम प्रधान कुन्दन लाल, पंचायत सहायक रोहित कुमार, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता निनित गंगवार, जिला परिवार नियोजन प्रबन्धक अमित शर्मा, बीपीएम प्राची अग्रवाल, बीसीपीएम मो. मजहर, क्षेत्रीय एएनएन रूबी, क्षेत्रीय सीएचओ अनुपम गंगवार, आशा संगिनी, आशा, आंगनबाडी सहायिका एवं टीएसयू की बीओसी सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles