राज्यमंत्री ने सलावा पहुंचकर किया निर्माणाधीन स्पोर्ट यूनिवर्सिटी दौरा
राज्यमंत्री ने सलावा पहुंचकर किया निर्माणाधीन स्पोर्ट यूनिवर्सिटी दौरा
-सपा को लिया आड़े हाथ, बताया तुस्टीकरण करने वाली पार्टी
लोकतंत्र भास्कर
सरधना (मेरठ)। मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय को जमीनी स्तर पर लाकर कवायत तेज कर दी गई है। सलावा में बनाए जा रहे यूपी के इकलोते इस अत्याधुनिक खेल विश्व विद्यालय का दौरा करने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह सरधना के सलावा गांव पहुंचे। वहां पहुँचते ही भाजपाइयों ने उनका फुलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। सबसे पहले उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलकात कर क्षेत्र का हाल जाना, इसके बाद उन्होंने खेल का मैदान व भवन निर्माण के कार्यों को देखा।
निरीक्षण करने के बाद उन्होंने पीडब्लूडी के अधिकारीयों व खेल यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्यों से जुड़े अधिकारीयों के साथ बैठक की, इस दौरान उन्होंने अधिकारीयों से निर्माण कार्यों में अपनी गति बढ़ाने को कहा। उन्होंने कहा कि सलावा में बनने वाली स्पोर्ट यूनिवर्सिटी से युवाओं को फायदा होगा और सरकार जल्द ही इसको पूरा कराएगी। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने यूनिवर्सिटी के निकट टूटे नहर के पुल के भी जल्द निर्माण का आश्वासन दिया है। वहां उन्होंने पत्रकारों के कई अहम सवालों के जवाब दिए। कांवड़ यात्रा के दौरान व्यापार करने वाले लोगों के नाम सार्वजनिक करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कावंडियों को पता होना चाहिए कि श्री राम भोजनालय का मालिक कौन है यह हमारी आस्था का सवाल है। उन्होंने अखिलेश यादव के ट्वीट पर भी सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की राजनीति सिर्फ तुष्टिकरण तक ही सीमित है। इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, आशीष प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुनील अक्खेपुर, अटेरना प्रधान मोंटी सोम,सरधना देहात प्रधान पति नीटू चौधरी, सलावा प्रधान बंटी सोम, मंडोरा प्रधान पियूष कुमार समेत स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: साजिद कुरैशी
- Advertisement -