14.7 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

राज्य मंत्री ने किया द्वितीय महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। आईटीआई सकेत के मैदान पर रविवार को द्वितीय महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हो गया। पहले दिन दो मैच खेले गए। तीसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया।

क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया, पहला मैच रॉयल किंग्स शास्त्री नगर और मेरठ किंग्स के बीच खेला गाया। टॉस जीतकर मेरठ किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में 174 रन बनाए। मेरठ किंग्स की तरफ़ से दीपेश मावी ने 56 रन बनाएं, इसके साथ-साथ कप्तान अंकुर महल ने 55 रन बनाए। जवाब में रॉयल किंग शास्त्री नगर की टीम ने स्कोर को 19 ओवर 4 गेंद में 175 रन बनाकर पा लिया। रॉयल किंग शास्त्री नगर की तरफ से रवि दिग्गी ने 56 रन बनाए। मेरठ मेरठ किंग की तरफ से मोहित शर्मा ने 27 रन देखकर तीन विकेट लिए। रॉयल किंग शास्त्री नगर के सोनू वॉटसन को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

दूसरा मैच मेरठ सुपर किंग्स और गली बॉयज के बीच में खेला गया। मेरठ सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 181 रन बनाएं। बारिश से बाधित इस मैच में गली बॉयज की टीम 10 ओवर में 79 रन बन पाई। मेरठ सुपर किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन इमरान 51 ने बनाए। नितेश ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए। इमरान को मैन ऑफ द मैच दिया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन संजीव गोयल सिक्का राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया गाया। उद्घाटन के मौके पर बालकिशन अग्रवाल, वैभव सक्सैना, रोहित एडवोकेट, सुधाकर शर्मा, विकास स्वामी, जितेंद्र चौधरी, विकास शर्मा, देवेंद्र सिंघल, मनीष गुड्डू, अमित कुमार त्यागी, विवेक बाजपेई, संजीव प्रधान, ओम कुमार त्यागी, कैलाश नागर, नरेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, शोभित त्यागी, जितेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles