29.5 C
Bareilly
Monday, April 21, 2025
spot_img

राज्यमंत्री ने किया नवनिर्मित सड़कों का उद्घाटन व लोकार्पण

राज्यमंत्री ने किया नवनिर्मित सड़कों का उद्घाटन व लोकार्पण

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक तथा उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने विधानसभा में विभिन्न स्थलों का गुरुवार को दौरा किया। विधानसभा मण्डल क्षेत्र विकास निधि अर्थात् विधायक निधि तथा अन्य मद्द से निर्मित की जाने वाले विभिन्न सड़कों व निर्मित हो चुकी सड़कों का उद्घाटन व लोकार्पण किया।

सोमेन्द्र तोमर ने वाल्मीकि बस्ती (जयभीमनगर), हरवंश विहार, सरायकाजी, जुर्रानपुर, सरस्वती लोक, महरौली, भूड़बराल, उपलहेड़ा, अच्छरौण्डा, काशी, सूर्या पैलेस आदि स्थानों पर विधानसभा मण्डल क्षेत्र विकास निधि अन्तर्गत सड़कों का स्थानीय वासियों के साथ उद्घाटन व लोकार्पण किया। सोमेन्द्र तोमर ने क्षेत्रीय दौरे के दौरान ग्राम पंचायत जुर्रानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय जुर्रानपुर का औचक निरीक्षण भी किया और शिक्षकों की उपस्थिति, पठन-पाठन, शैक्षणिक कार्य व साफ-सफाई की गुणवत्ता का जायजा लेते हुए विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों से उनके पाठ्यक्रम के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया। ग्राम पंचायत उपलेहड़ा में सचिवालय रेनोवेशन एवं लाईब्रेरी निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। जुर्रानपुर स्थित अमर शहीद धन सिंह कोतवाल सामुदायिक भवन में निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। सोमेन्द्र तोमर ने माधवपुरम स्थित शहीद मंगल पाण्डेय महिला डिग्री कॉलेज में विधानमण्डल क्षेत्र विकास निधि के अन्तर्गत निर्मित सस्ंकृति स्थल का भी लोकार्पण कर उपस्थित छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। सोमेन्द्र तोमर ने करीब 985.53 लाख के निर्माण कार्यों का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया है।

आज प्रदेश में भयमुक्त वातावरण

मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश आज नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। आज प्रदेश में भयमुक्त वातावरण है। हमारा प्रयास है कि सरकारी अथवा विधायक निधि पूरे क्षेत्र में बराबर खर्च हो। जिससे हर क्षेत्रवासी लाभान्वित हो सके। सरकार हर जाति हर वर्ग के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है।

ये रहे मौजूद

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य गु्ड्डू गगोल, भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष आयुष चपराना, मण्डल अध्यक्ष रामकुमार चौबे, मण्डल अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष सचिन त्यागी, पार्षद रविन्द्र कुमार, पार्षद राजकुमार मांगलिक, पार्षद दीपक वर्मा आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles