25.3 C
Bareilly
Saturday, November 2, 2024
spot_img

जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम से मिले ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर

जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम से मिले ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। सीएम योगी से जनपद में इनर रिंग रोड, एलिवेटेड रोड, स्मार्ट रोड, ट्रॉमा सेंटर लेवल 1, उच्च स्तरीय स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय के रूप में उच्चीकृत करने की मांग की गई।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर गुरुवार को मेरठ मंडल के जनप्रतिनिधियों से भेंट की और जनपद में चल रहे विकास कार्यों के साथ लोकसभा चुनाव की समीक्षा भी की। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने अपने विधानसभा क्षेत्र मेरठ दक्षिण से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और उनके समक्ष कई महत्वपूर्ण मांग रखी, जिसमें उन्होंने मेरठ की लाइफ लाइन इनर रिंग रोड के निर्माण कार्य, मेरठ गढ़मुक्तेश्वर और मेरठ सोनीपत को जोड़ने हेतु काली नदी से लेकर बागपत रोड तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य की मांग की, जिससे मेरठ में बढ़ रहे यातायात के दबाव को काम किया जा सके। साथ ही उन्होंने वेदव्यास पुरी योजना के अंतर्गत वेदव्यास पुरी में सीएम ग्रीडस योजना अंतर्गत स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य और वेदव्यास पुरी में स्थित क्रांति पार्क के चारों ओर सड़क के निर्माण कार्य की मांग भी रखी। सोमेंद्र तोमर ने मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज स्थित है, जो दिल्ली के बाद मेरठ मंडल सहारनपुर मंडल मुरादाबाद मंडल का एकमात्र मेडिकल कॉलेज है। जिसमें दूर दराज से आए मरीज अपना उपचार कराने आते है।

लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक सुविधाओं की कमी होने के कारण मरीज अपना इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में करने हेतु विवश है, इस हेतु सोमेंद्र तोमर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में ट्रॉमा सेंटर लेवल 1 की स्थापना जल्द से जल्द कराने हेतु मांग रखी। इसके साथ ही अवगत कराते हुए बताया कि मेरठ पश्चिम उत्तर प्रदेश का प्रमुख शहर है जो खेलकूद के उपकरण बनाने एवं विक्रय के लिए राज्य का प्रमुख केंद्र है, मेरठ जनपद में तीन बड़े स्टेडियम संचालित हैं, जहां हजारों प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रदेश एवं क्षेत्र का नाम देश में ही नहीं विदेशों में भी कर रहे हैं, वर्तमान में मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का कार्य निर्माणधीन है, जहां पर प्रशिक्षु खिलाड़ियों की संख्या में वृद्धि होगी। वर्तमान में पूरे उत्तर प्रदेश में कोई स्पोर्ट्स सेंटर संचालित नहीं है जिसके कारण अनेकों प्रशिक्षु खिलाड़ियों को उपयुक्त समय पर उचित उपचार न मिलने कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

मेरठ महानगर की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए यहां पर एक उच्च स्तरीय स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर स्थापित किया जाना अत्यंत आवश्यक है, जिसके लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज में स्थान उपलब्ध है। इसी के साथ मेरठ शिक्षा का प्रमुख केंद्र है जहां पर अनेक महाविद्यालय संचालित है जो चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त हैं। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक होने के कारण विश्वविद्यालय पर अधिक दबाव है। छात्र-छात्रों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए जो चरण सिंह विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय के तर्ज पर उच्चीकृत किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles