37.8 C
Bareilly
Saturday, April 12, 2025
spot_img

माइंड वार्स स्पेल बी 2023 ने अपने चैम्पियंस की घोषणा की

माइंड वार्स स्पेल बी 2023 ने अपने चैम्पियंस की घोषणा की

लोकतंत्र भास्कर

नोएडा। माइंड वार्स स्पेल बी इंडिया 2023 का बेहद अपेक्षित फिनाले नोएडा फिल्म सिटी सेक्टर 16ए में हुआ, इसमें कक्षा 4 से लेकर 9 तक के विद्यार्थियों ने इंग्लिश की चुनौती वाली स्पेलिंग्स पर अपनी पकड़ दिखाई। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता का आयोजन जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेस लि. की एज्युटेनमेन्ट पहल माइंड वार्स ने किया था। इसमें भारत की सबसे बड़ी स्पेलिंग प्रतियोगिता के लिये देशभर के स्कूलों से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

फिनाले के बारे में बात करते हुए जी एंटरटेनमेन्ट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीनियर एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट उमेश कुमार बंसल ने कहा, इस आयोजन का फिनाले देशभर में महीनों तक चली तैयारी और क्वालीफाइंग राउंड्स का समापन था, इसमें भारत के 250 शहरों में 730 स्कूलों के 64,000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने प्रभावशाली ढंग से भाषा में अपना कौशल दिखाया। यह विद्यार्थी अपने-अपने स्कूलों के विजेता थे और इनमें से टॉप 24 विद्यार्थी, यानि हर श्रेणी में 8 फाइनलिस्ट्स ग्रैण्ड फाइनल्स में पहुँचे थे। जीवंत मुंबई के पार्थ जैन, उत्साही बेंगलुरु की सूर्यांशी राउत और जिंदा दिल हैदराबाद के अनिमेष पाणिग्राही को आधिकारिक रूप से विजेता घोषित किया गया।

दूसरे सीजन का भव्य समापन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ था। इसका कुशलता पूर्वक संचालन चारु शर्मा ने किया, जोकि एक मशहूर खेल कमेंटेटर, कम्पेयर और स्पेल मास्टर हैं। यह भूमिका उन्होंने दूसरी बार निभाई और बड़े पैमाने पर आयोजन की सफलता सुनिश्चित की। माइंड वार्स स्पेल बी कॉम्पीटिशन का समापन होने के बाद माइंड वार्स की टीम अब माइंड वार्स नेशनल एकेडमिक चैम्पियनशिप के बेहद अपेक्षित दूसरे सीजन की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles