मैरिट हासिल करने वाली छात्राएं हुई सम्मानित
सिरसा।(सतीश बंसल) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगाला में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन की ओर से दसवीं तथा दस जमा दो कक्षा में मैरिट हासिल करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस सिलसिले में विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता राजेश मल्होत्रा ने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार एवं मनोज पुरी, अजीत, अनिल, सुधीर, मनोज, पवन, कपिल, राजेश जैन, सतीश, विरेंद्र, निशिता, अनु, उर्मिला, मीनू, लक्ष्मी, मोनिका, सविता, अनुराधा, नीता, ममता, हरीश, राजेंद्र, अशोक व अनीता आदि स्टाफ सदस्यों ने मैरिट में स्थान पाने वाली छात्राओं को अपनी ओर से विद्यालय व अपने अभिभावकों का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार व हिंदी प्रवक्ता राजेश मल्होत्रा ने आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी उच्च स्तरीय शिक्षा में भी बेहतर प्रदर्शन जारी रखेंगी।
- Advertisement -