शिवपुरम में फैली गंदगी को लेकर नगरायुक्त को सौंपा ज्ञापन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर वार्ड-11 पर शिवपुरम में फैली गंदगी एवं कूड़ा निस्तारण की समस्या के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौक पर प्रतिमा के आस पास गंदगी रहती है। अंबेडकर चौक के पास नाला है, जिसमें कूड़ा जमा हो जाता है, जिससे रास्ता बंद हो जाता है। अंबेडकर चौक पर जो श्मशान घाट में बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है। प्रतिनिधिमंडल में महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, सोशल मीडिया प्रभारी हेम कुमार, एससी-एसटी जिलाध्यक्ष भूप सिंह, महानगर सचिव राहुल खटीक, नरेंद्र, मुकुल आदि मुख्यतः उपस्थित रहें।