हल्द्वानी पुलिस पर की गई बर्बरता के विरोध में सौंपा ज्ञापन
हल्द्वानी पुलिस पर की गई बर्बरता के विरोध में सौंपा ज्ञापन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। हल्द्वानी में जिहादी मानसिकता वाले व्यक्तियों द्वारा उत्तराखंड पुलिस पर जानलेवा हमले किए गए हैं, उनकी गाड़ियों, सरकारी वाहनों तक में आग लगा दी गई है। इन लोगों ने वहां महिला पुलिस, अधिकारियों को भी नहीं बख्शा है, ऐसी मानसिकता के खिलाफ राष्ट्रीय बजरंग दल यह मांग करता है कि इनके अवैध घरों पर बुलडोजर चले, इन देशद्रोह पर कार्यवाही हो।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन गृहमंत्री, मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के नाम दिया है। हल्द्वानी उत्तराखंड की पुलिस पर गोलियां चलाई गई। अनेक पुलिस के जवान घायल हुए। सेना और पुलिस देश का प्रतीक है, उन पर हमला राज्यद्रोह है। हल्द्वानी में पुलिस पर हमला करने वाले सभी आरोपियों पर राजद्रोह का मुकदमा कायम हो। सबकी संपत्ति जप्त हो, उनके घरों पर तत्काल बुल्डोजर चलाया जाए और उन सबकी नागरिकता समाप्त हो। ज्ञापन में आदेश चौधरी, प्रदीप त्यागी, नरेंद्र कुमार, श्रीपाल भारती, मंजू बाला शर्मा, महेंद्र त्यागी, अंकित कश्यप, महेंद्र सिंह, चतरसेन, रविंद्र ध्यानी आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -