16.7 C
Bareilly
Tuesday, December 24, 2024
spot_img

पौधारोपण जन अभियान में मेरठ रहेगा अग्रणी: नरेन्द्र भूषण

पौधारोपण जन अभियान में मेरठ रहेगा अग्रणी: नरेन्द्र भूषण

-लोहिया पार्क में वृक्षारोपण जन अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

-मुख्य अतिथि व नोडल अधिकारी द्वारा पौधारोपण कर अभियान का किया गया शुभारंभ

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। लोहिया पार्क में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ऊर्जा डा. सोमेन्द्र तोमर की अध्यक्षता में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण जन अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री ऊर्जा डा. सोमेन्द्र तोमर एवं नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत तथा पंचायती राज विभाग उप्र शासन नरेन्द्र भूषण द्वारा पौधारोपण करते हुए वृक्षारोपण जन अभियान का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ऊर्जा डा. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि जनपद को लक्ष्य शासन द्वारा प्राप्त हुआ है, उसके सापेक्ष पांच लाख अधिक पौधे रोपित किये गये है, जो कि जनपद के लिए एक विशेष उपलब्धि है। मेरठ क्रांति धरा है, जिसने हमेशा अग्रणी रहते हुये अनेक उपलब्धियां अपने नाम की है, इसी के अनुरूप इस बार भी वृक्षारोपण जन अभियान को सफल बनाये जाने हेतु कार्यवाही की गई है। आमजनमानस की सहभागिता सुनिश्चित करते हुये पौधारोपण के साथ-साथ उनका संरक्षण भी किया जाना आवश्यक है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में प्राप्त लक्ष्य को एक ही दिन में पूरा किया जा रहा है, यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है। कहा कि पौधों के संरक्षण के लिए प्रदेश एवं जनपद स्तर पर वृहद योजना बनाते हुये तथा आमजनमानस की सहभागिता के साथ लगाये गये वृक्षों का संरक्षण किया जायेगा।

नोडल अधिकारी नरेन्द्र भूषण ने कहा कि औद्योगिकरण और वैश्विकरण के कारण एक तरफ जहां विकास की गति मिली, वहीं जलवायु परिवर्तन की समस्या भारत सहित पूरे विश्व के समक्ष देखी जा सकती है। इसके लिए समय-समय पर सरकारो द्वारा लगातार प्रयास किये गये है। जलवायु का संतुलन बनाये रखने के लिए पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुये कहा कि सभी अपने यहां पौधारोपण के साथ-साथ पौधों से होने वाले लाभ के संबंध में भी चर्चा करें तथा जलवायु परिवर्तन से वृक्षों से होने वाले लाभ से परिवार व आमजनमानस को बताये। कहा कि जिला प्रशासन एवं समस्त विभागों के प्रयासों से इस बार भी वृक्षारोपण जन अभियान में मेरठ अग्रणी रहेगा।

प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग राजेश कुमार ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम जन आंदोलन के रूप में मनाया गया, जिसके अंतर्गत शासन द्वारा जनपद मेरठ को 2983284 पौधारोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ, जिसके सापेक्ष जनपद में 3483284 पौधे रोपित किये गये। कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य से पांच लाख पौधारोपण अधिक किया गया है।

इस अवसर पर महापौर हरिकांत आहलुवालिया, विधायक कैंट अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग राजेश कुमार, नगर आयुक्त डा. अमित पाल शर्मा, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाएं, छात्र-छात्राएं व आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles