मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पाण्डेय स्थानांतरित
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पाण्डेय स्थानांतरित
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पाण्डेय का स्थानांतरण स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज ललितपुर में कर दिया गया है। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज से सोमवारको उन्हें कार्य मुक्त कर दिया गया।
प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता ने बताया कि डा. वीडी पाण्डेय मूलतः जनपद वाराणसी के रहने वाले हैं। उन्होंने मेडिकल कालेज मेरठ के शरीर रचना विभाग में 25 फरवरी 2014 में प्रवक्ता के पद पर योगदान प्रारंभ किया। 2017 में वे सहायक आचार्य तथा मार्च 2020 में सह आचार्य के पद पर पदोन्नत हुए, वे एक अच्छे एनाटोमिस्ट के साथ-साथ एक बहुत ही अच्छे कवि भी हैं। वर्ष 2020 कोविड काल में डा. वीडी पाण्डेय को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया, साथ ही साथ कोविड के मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन ससमय उपलब्ध कराने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय किचन का प्रभारी अधिकारी का दायित्व भी दिया गया, जिसका उन्होंने प्रशंसनीय निर्वहन किया है। डा. वीडी पाण्डेय ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पूर्ण सहयोग से मेडिकल कालेज में उपलब्ध निः शुल्क सरकारी योजनाओं, अत्याधुनिक उपचार की सुविधाओं, नवीनतम जांच की विधाओं एवं जनजागरूकता के समस्त कार्यक्रमों को आम जनमानस तक बार-बार प्रेस वार्ता कराकर अथवा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पहुंचाया, जिससे जनता का विश्वास मेडिकल कालेज द्वारा दिए जा रहे उपचार पर बढ़ा है और वो सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य लाभ की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।
अंत में प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता ने डा. वीडी पाण्डेय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि डा. पाण्डेय की कमी मेडिकल कालेज को महसूस होगी, वो जिस भी मेडिकल कालेज में कार्यरत होंगे उस मेडिकल कालेज के लिए वो एक धरोहर (उपयोगी व्यक्ति) के रुप में होंगे और उस मेडिकल कॉलेज की ख्याति में चार चांद लगाते रहेंगे।
- Advertisement -