मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों ने दिया बुनियादी जीवन समर्थन प्रशिक्षण
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम द्वारा सरधना रोड स्थित महावीर इंटरनेशनल स्कूल में बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण महावीर इंटरनेशनल स्कूल के सभी छात्रों के लिए आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य छात्रों को जीवन के लिए खतरा पैदा करने वाली आपात स्थितियों को तुरंत पहचानने और समय पर कुशल तरीके से प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाना था।
प्रशिक्षण ने छात्रों को आवश्यक कौशल प्रदान किए, जिनमें उच्च गुणवत्ता वाली छाती का संकुचन, उचित वेंटिलेशन, अंबु बैग का प्रारंभिक उपयोग और अन्य महत्वपूर्ण आपातकालीन प्रतिक्रिया तकनीकें शामिल हैं। इस दौरान छात्रों को समझाया गया कि आपात स्वस्थ स्तिथि में एक दम से घबराए नहीं और जरूरी प्राथमिकी देकर जल्द से जल्द मरीज को पास के डॉक्टर और अस्पताल के पास ले जाएं। बुनियादी जीवन समर्थन प्रशिक्षण आज छात्रों के लिए बहुत आवश्यक है और हर युवा को यह आना आवश्यक है। आपात स्थिति उत्पन्न होने पर डॉक्टर तक पहुंचने के बीच के समय में यह प्रशिक्षण मरीज के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होता है और आप मरीज की जान बचाने में विशेष योगदान देते हो। इसलिए इस प्रशिक्षण में मिली जानकारी को अपने आस पास के बच्चों और अपने मित्रों को भी अवश्य दे।
स्कूल प्रिंसिपल नवीन कुमार शर्मा ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल अपने छात्रों को केवल शिक्षा तक सीमित न रख उन्हें हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार करता है। इसी कड़ी में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था, जिससे छात्रों को आपात स्वस्थ स्तिथि से निपटने के लिए तैयार किया जा सके। स्वास्थ्य आपात स्थितियों के लिए प्रत्येक छात्र के ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए मेदांता अस्पताल गुरुग्राम और इसके कर्मचारियों की हम सराहना करते है। इसके अलावा, जीवन-रक्षक कौशल सीखने के प्रति समर्पण के लिए स्कूल के सभी छात्रों को बधाई।
- Advertisement -