विश्व कैंसर दिवस पर हुआ मैराथन का आयोजन
विश्व कैंसर दिवस पर हुआ मैराथन का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा कैंसर जागरूकता हेतु विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मैराथन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का कुलपति मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल, प्रतिकुलपति डॉ. अभय शंकरगौड़ा, सुभारती इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर मैनेजमेंट एंड रिसर्च के डायरेक्टर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष एम्स डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ. कृष्णा मूर्ति ने मैराथन आयोजन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कैंसर एक जटिल बीमारी है। जागरूकता से ही इससे बचाव सम्भव है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दीपक राघव रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी संकाय व विभागों के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
- Advertisement -