“जल ही जीवन है, इसके बिना सब निर्जन है” प्रतियोगिता में मनाली प्रथम
“जल ही जीवन है, इसके बिना सब निर्जन है” प्रतियोगिता में मनाली प्रथम
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। एक वृक्ष मां के नाम अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी प्रो. स्वर्ण लता कदम, डॉ. पूनम भंडारी, डॉ. शालिनी वर्मा, डॉ. मनीषा भूषण, डॉ. पारुल मलिक, डॉ. विकास, डॉ. आरसी सिंह द्वारा विभिन्न स्थानों पर भिन्न-भिन्न प्रकार के फलदार, छायादार वृक्षों का रोपण कर किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा, वृक्ष लगाकर और जल बचाकर हम पर्यावरण संरक्षण में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करते हैं। वृक्षारोपण के साथ ही शासन द्वारा संचालित जल सरंक्षण जागरूकता अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण विषय “जल ही जीवन है, इसके बिना सब निर्जन है” निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक के रूप में डॉ. शालिनी वर्मा एवं डॉ. नरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में स्वयं सेविकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। मनाली ने प्रथम स्थान, प्रत्यूषा ने द्वितीय स्थान, प्रियांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन प्रो. डा. स्वर्ण लता कदम के द्वारा किया गया।
- Advertisement -