शपथ लेकर सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत रोड सेफ्टी क्लब के तत्वावधान में बीएड विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्राओं को रोड सुरक्षा संबंधी सामान्य नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि हमें हमेशा सड़क पर चलते समय सड़क के नियमों का पालन करना चाहिए और अपने साथ अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी इस हेतु जागरूक करना चाहिए। सड़क सुरक्षा व्याख्यान की अतिथि डॉ. ज्योति चौधरी ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों से परिचित कराया। सड़क सुरक्षा नोडल अधिकारी प्रो. डा. लता कुमार ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। आयोजन शालिनी सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. अनुजा गर्ग, डॉ. गीता चौधरी, डॉ. स्वर्णलाता कदम, डॉ. अनिता गोस्वामी, डॉ. पारूल मालिक, डॉ. आशीष पाठक एवं बीएड की छात्राएं उपस्थित रहीं।