नेटफ्लिक्स पर आज रिलीज होगी मामला लीगल
नेटफ्लिक्स पर आज रिलीज होगी मामला लीगल
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। पहली मार्च को नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज ‘मामला लीगल’ रिलीज हो रही है। इसका प्रीमियर स्क्रीनिंग जुहू स्थित सनी सुपर साउंड पर हुआ। इस सीरीज में मुख्य कलाकार रवि किशन, यशपाल शर्मा, बिजेन्द्र काला, निधि बिष्ट, नायला ग्रोवर, सुशील पराशर, अनंत जोशी है। इसमें वकील शुक्ला का किरदार गिरीश थापर निभा रहे हैं, जो मेरठ के रहने वाले हैं। इसके निर्देशक राहुल तिवारी है। पोशमपा प्रोडक्शन के बैनर तले इस सीरीज का निर्माण किया गया है।
- Advertisement -