सिरसा। लायंस क्लब सिरसा एक्टिव व मैट्रो पोलिश पैथोलॉजिस्ट स्पैशलिस्ट द्वारा बरनाला रोड स्थित चौ. देवीलाल पार्क में शुगर, एचबी व कोलेस्ट्रोल चैकअप का नि:शुल्क शिविर लगाया गया। क्लब के प्रधान रमन मेहता ने बताया कि कोलेस्ट्रोल चैकअप शिविर में 100 लोगों की जांच की गई।
इस अवसर पर प्रधान रमन मेहता, प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल अरोड़ा व सचिव चरित्र नारंग ने कहा कि शिविर में 25 व्यक्ति ऐसे थे, जिनको शुगर थी। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है, क्योंकि भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास समय नहीं है कि वो अपने स्वास्थ्य का पूरी तरह से चैकअप करवा सकें। उन्होंने शिविर में आने वाले लोगों से आह्वान किया कि वे समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहें, ताकि बिमारियों का पता चल सके।
इस मौके पर लक्की कटारिया, राजेश नरूला, पवन गुप्ता, भीम सिंगला, सुशील लोहिया, नरेश गुप्ता, अर्पित गुप्ता व मैट्रो पोलिश लैब से मनल मेहता व उनके साथी उपस्थित थे।