जिंदा व्यक्ति को मृत दर्शाने वाला हल्का लेखपाल निलंबित
शुक्रवार को तहसील पहुंचकर रामनिवास मौर्य ने की थी शिकायत— एसडीएम ने तहसीलदार से कराई जांच, जिसमें सही निकली थी शिकायत
दातागंज/बदायूं। कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव दियोरी निवासी रामनिवास मौर्य पुत्र रामस्वरू मौर्य शुक्रवार को तहसील पहुंचे थे। एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह से शिकायती पत्र देकर हल्का लेखपाल द्वारा उसे मृत दर्शाकर उनकी जमीन दूसरे के नाम कराने का आरोप लगाया था। एसडीएम ने मामले की जांच कराई। पुलिस ने हल्का लेखपाल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।
किसान का आरोप था कि हल्का लेखपाल ने तहसील दातागंज के कर्मचारियों के साथ मिलकर उनका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा है। उन्हें मृत दर्शाकर उनकी जमीन थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव बिसौरिया निवासी गौरव उपाध्याय पुत्र रामनिवास उपाध्याय के नाम कर दी है। बताया कि गौरव उपाध्याय आपराधिक प्रवृत्ति का है। वह जमीन को बेचना चाहता है। कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देता है। किसान ने जांच कराकर कार्रवाई की मांग की थी। एसडीएम ने तहसीलदार शिव कुमार शर्मा से मामले की जांच कराई थी। जांच के दौरान आरोप सही मिले हैं। तहसीलदार ने एसडीएम को जांच आख्या सौंपी। एसडीएम ने लेखपाल संदीप सक्सेना को निलंबित कर दिया है। तहसीलदार को विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
वहीं तहसील के अधिवक्ताओं का आरोप है कि हल्का लेखपाल संदीप सक्सेना घर पर बैठे फोन पर बात करके जांच रिपोर्ट लगा देते हैं। कानूनगो भी इसका सत्यापन नहीं करते। उसी आधार पर तहसीलदार द्वारा इंतखाब खतौनी में नाम दर्ज कर दिया जाता है। लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए।
हल्का लेखपाल की जांच तहसीलदार से करायी गई थी। शिकायत सही मिलने पर लेखपाल को निलंबित किया गया है। विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
धर्मेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम दातागंज
- Advertisement -