
उन्नाव/हसनगंज- हसनगंज तहसील कें लेखपाल अध्यक्ष नवीन तिवारी, मंत्री नरेंद्र सिंह की अगुवाई में तहसीलदार कार्यालय के सामने लेखपालों ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा को सौपा है।
जिसमें बताया कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है जिसका संबंध सीधे जनता से होता है भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओं से संबंधित निस्तारण लेखपाल के द्वारा ही किया जाता है जिससे दो पक्षों के विवाद के निस्तारण संबंधी की गई कार्रवाई से एक पक्ष असंतुष्ट हो जाता है पंचायत विकास विभाग की चलाई जा रही योजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए अवैध अतिक्रमण को हटाना पड़ता है। जिससे राजनीति से लेकर अन्य लोगों से रंजीश हो जाती है जो द्वेष भाव से लेखपालों को एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़वाने की प्रवृत्ति बना लेते हैं । और एंटी करप्शन टीम द्वारा सामान्य शिकायत के आधार पर वास्तविक तथ्यों का परीक्षण किए बगैर शिकायतकर्ता को उकसा कर स्वयं द्वारा प्रार्थना पत्र बोलकर लिखाया जाता है। जिसके बाद प्री प्लान करके जबरन लेखपाल के हाथ, गाड़ी व जेब में जबरदस्ती पैसे रख दिए जाते है इसके बाद गिरफ्तारी कर ली जाती है जबकि कई प्रकरण लेखपालों से संबंधित भी नहीं होते हैं। जिसको लेकर लेखपाल आंदोलित एवं आकर्षित है।
इस पर एसडीएम हसनगंज ने बताया कि जो लेखपालों ने जो भी मांगे रखी हैं उन्हें उच्च स्तर पर भेज दिया गया है। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष नवीन तिवारी, मंत्री नरेंद्र कुमार, लेखपाल प्रशांत मिश्रा, शशि शेखर झा, सुनील शर्मा, यज्ञ प्रकाश दीक्षित, सचिन पटेल, मनोज सिंह सहित अन्य लेखपाल मौजूद रहे।