उन्नाव हसनगंज। बार एसोसिएशन ने कासगंज में महिला वकील की हुई हत्या को लेकर पांच बिंदुओं का मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंप कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
बीते चार सितंबर को कासगंज में महिला वकील मोहिनी तोमर की नरसंश्य हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर वकीलों में काफी आक्रोश व्याप्त है। जिसपर शनिवार को हसनगंज बार एसोसिएशन अध्यक्ष सजीवनसिंह व महामंत्री राजीव सिंह के नेतृत्व में पांच बिंदुओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री संबोधित एसडीएम रामदेव निषाद को सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ताओ ने बताया कि 48 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई की जाए। मृतक अधिवक्ता के आश्रितों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता अविलंब दिलाई जाए। घर के एक लोग को सरकारी नौकरी दी जाए अधिवक्ताओं के मांगने पर प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षा के लिए सशस्त्र लाइसेंस जारी किया जाए बार काउंसलिंग आफ उत्तर प्रदेश द्वारा ड्राफ्ट तैयार करके दिया गया है जिसके तहत एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। इस मौके पर बार अध्यक्ष सजीवन सिंह,महामंत्री राजीवसिंह, मुनेश्वर प्रसाद, विनोद रावत, सूर्यभान सिंह सजीवन रावत , राम जी एडवोकेट सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।