पुलिस अधीक्षक ने गठित की जांच टीम, खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज…
मौके की जांच कर आईजी प्रशांत कुमार ने दिए कड़े निर्देश….
उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में ग्राम सुक्खू खेड़ा के पास एक युवक से बाइक सवार लुटेरों ने 2.80 लाख रुपये लूट लिए। लुटेरे तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पीड़ित छगनू प्रसाद टिकरा उमेगान गांव का निवासी है। वह सोमवार शाम को सफीपुर स्थित एसबीआई बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रहा था। तभी तीन अज्ञात बाइक सवारों ने उसका रास्ता रोका और हथियार दिखाते हुए रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। उन्नाव के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद चौरसिया और सफीपुर क्षेत्राधिकारी माया रॉय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए टीमें गठित कर दी हैं। संदिग्धों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एसपी सिद्धार्थ शंकर ने बताया, “लुटेरों की पहचान के लिए कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। घटना के बाद आईजी रेंज लखनऊ प्रशांत कुमार भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरोपियों की गिरफ्तारी में कोई ढिलाई न बरती जाए। पुलिस का कहना है कि सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही लुटेरे सलाखों के पीछे होंगे। इस घटना ने इलाके में अपराधियों के हौसलों को लेकर चर्चा छेड़ दी है, वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों को उम्मीद भी है कि जल्द न्याय मिलेगा।
चोरों का कहर , बीते दिनों की घटनाए…
ओहरापुर कोडिया राजा बाग चौकी अन्तर्गत विनोद पुत्र जोधा के घर को चोरों ने निशाना बनाया और बेशकीमती गहने पार किए।हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के खपुरा भट्ट में 2 लाख 53 हजार रुपए चोरी कर लिए। वही बरौना गांव में दो घरों में चोरों ने निशाना बनाया।इसके पहले बहरौली और जहांपुर के गांवों में चोरी की घटनाएं हुई। लेकिन अभी तक चोरी की घटनाओं का खुलासा नही हुआ। वही पुरवा थाना के 3 नंबर हल्का में 1.55 लाख की नकदी और 59 लाख कीमत के जेवर चोरी हुए हैं। पुरवा कोतवाली के मिहीखेड़ा गांव निवासी पवन कुमार व्यापारी के घर से 45.58 लाख की चोरी हुई। एएसपी दक्षिणी और फॉरेंसिक टीम ने जांच की लेकिन खुलासा नही हुआ।