38.6 C
Bareilly
Saturday, April 12, 2025
spot_img

न्यायाधीश, डीएम एवं एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

पीलीभीत । जनपद न्यायाधीश सुधीर कुमार, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश द्वारा कारागार में बन्दियों के बैरक 03,04,05,06,07, किशोर बैरक, महिला बैरक, भोजनालय, अस्पताल का निरीक्षण किया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा बैरक के निरीक्षण के दौरान कैदियों से बातचीत करते हुये उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

जनपद न्यायाधीश द्वारा महिला बैरक में महिला कैदियों से बातचीत करते हुए उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बन्दियों से बातचीत करते हुये कहा कि जो भी बन्दी अपनी आधी सजा व 03 वर्ष तक की काट चुके है या जिनके पास कोई जमानती अथवा वकील नही उनकी सूची तैयार करने हेतु डिप्टी जेलर को निर्देश दिये साथ ही कहा कि उपरोक्त सूची एडीआर को भिजवाना सुनिश्चित करें। न्यायाधीश द्वारा अस्पताल निरीक्षण के दौरान बीमार कैदियों से बातचीत करते हुए उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई और वहां उपस्थित डाॅक्टर को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बीमार कैदियों की स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।

निरीक्षण के दौरान जेलर को निर्देशित किया गया कि मानक के अनुरूप कैदियों को समस्त सुविधायें उपलब्ध कराई जाये। निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश द्वारा भोजन की गुणवत्ता देखी गई और साफ सफाई की व्यवस्था देखी गई और निर्देशित किया कि निर्धारित मानकों के अनुरूप कैदियों को भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जेलर, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles