37.8 C
Bareilly
Saturday, April 12, 2025
spot_img

पत्रकार ना तो सरकारी है और ना ही दरबारी: अजय चौधरी

पत्रकार ना तो सरकारी है और ना ही दरबारी: अजय चौधरी

-पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपा

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। मीडियाकर्मियों के खिलाफ उत्पीड़न और हिंसा को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर मंगलवार को पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ जर्नलिस्ट के ज़िलाध्यक्ष अजय चौधरी के नेतृत्व में डीएम को सीएम के नाम ज्ञापन दिया गया।

जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में पत्रकारों पर आए दिन जानलेवा हमले और उत्पीड़न के फर्जी मुकदमे लिखे जा रहे हैं। इससे पत्रकार और उनके परिवार वाले भयभीत हैं। पत्रकार जब सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करता है एवं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ खबर छापता एवं प्रसारित करते हैं, तो पत्रकार पर जान-माल का खतरा मंडराता रहता है। कई बार देखा गया है कि पत्रकारों के साथ मारपीट, दुर्व्यवहार और यहां तक की उनकी हत्या भी कर दी जाती है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाना चाहिए, जिससे पत्रकारों की सुरक्षा और मीडिया की स्वतंत्रता सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान महामंत्री ललित ठाकुर, कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, संगठन महामंत्री राजू शर्मा, महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा, सचिव धर्मेंद्र कुमार, नरेश कुमार, राहुल ठाकुर, निशांत शर्मा, राजेश कुमार, रोहित कुमार, राजन सोनकर, प्रचार मंत्री शाहिद खान, अखिल गौतम, अर्जुन त्यागी, सुदेश यादव ‘जख्मी’, मयंक अग्रवाल, दीपक वर्मा, विपुल सिंघल आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles