एक सितंबर से 29 दिसंबर तक निकलेगी “जाग गुर्जर जाग सामाजिक चेतना जनयात्रा”
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। रजपुरा ब्लॉक के साधारणपुर गांव में राहुल के आवास पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष ग्राम प्रधान महाराज सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि साधारण पुर गांव के साथ-साथ राजपुर ब्लॉक के जितने भी गुर्जर बाहुल्य गांव हैं, हम सभी में जाकर के समाज को जागृत करने का प्रयास करेंगे और इस यात्रा और महाकुंभ में जोड़ेंगे।
कार्यक्रम संयोजक तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ द्वारा 23 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ कार्यक्रम का आयोजन मेरठ में किया जाएगा। उससे पहले 1 सितंबर 2024 से 29 दिसंबर 2024 तक “जाग गुर्जर जाग सामाजिक चेतना जनयात्रा” निकलेगी। यह जनयात्रा जनपद मेरठ के गुर्जर बाहुल्य सभी 221 गांवों, 6 नगरीय क्षेत्र तथा नगर निगम मेरठ में जाएगी। इसी दौरान मेरठ मंडल, सहारनपुर मंडल, मुरादाबाद मंडल के जनपदों में जहां भी गुर्जर बाहुल्य गांव है । वहां पर संयोजकों द्वारा नुक्कड़ सभाएं एवं यात्राएं निकाली जाएगी। गुर्जर सामाजिक चेतना जनयात्रा का मुख्य उद्देश्य गुर्जर समाज के युवाओं को जागृत करना है।
मुख्य संयोजक एडवोकेट नरेश गुर्जर ने बताया की हमारा निवेदन यह रहेगा की सभी भाई 18 वर्ष की आयु पूरे होते ही अपनी वोट बनवाएं। चुनाव के दिन 100% मतदान करें। चुनाव में चुनावी रंजिश न पालें। सभी भाई आपस में सकारात्मक लायें, नकारात्मकता छोड़ें। सामाजिक संबंध मजबूत करें। माता-पिता, बुजुर्गों का की सेवा करें। अपने बच्चों को रोजगारपरक, तकनीकीयुक्त, गुणवत्तापूर्ण, संस्कारवाली शिक्षा दिलवाएं।सभी धार्मिक गतिविधियों में रूढ़िवादिता, आडंबर, कुरीतियों दिखावे से दूर रहे। नशीले पदार्थ और धूम्रपान का सेवन से बचें। संगोष्ठी में कर्मवीर सिंह, इंजीनियर अनिल कुमार, रजनीश कुमार, अजीत कुमार, सानू गुर्जर, दीपक विकल्प, रकम सिंह, आकाश, मुकेश गुर्जर, सुबेराम, डॉक्टर अनुज प्रधान आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -