आईटीआई रेड ने आईटीआई ग्रीन को एक विकेट से हराया
आईटीआई रेड ने आईटीआई ग्रीन को एक विकेट से हराया
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। आईटीआई साकेत के मैदान पर खेले गए मैच में टॉस आईटीआई ग्रीन के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन बनाए। 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी आईटीआई रेड की टीम ने 9 विकेट पर 24.4 ओवर में 178 रन बनाकर मैच जीत लिया। युवराज ने 49 और उज्जवल ने 39 रन बनाए। श्रेय व शमी को 3-3 विकेट मिले। मैन आफ द मैच युवराज रहे, जिन्हें क्रिकेट कोच अतहर अली ने सम्मानित किया। इस अवसर पर अरमान अंसारी व चेतन रतूड़ी उपस्थित रहे।
- Advertisement -