डूडा में ऋण आवेदन लाभार्थीयों के हुए साक्षात्कार
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ. डूडा कार्यालय में लोन देने के लिए आवेदन लिए गए थे, जिसमें स्वय का रोजगार करने के लिए दो लाख तक का लोन दिया जा रहा है, जिसमें कुल आवेदन 300 के लगभग आवेदन फार्म जमा हुए थे। साक्षात्कार के लिए फोन कर सूचना दी गई थी, जिसमें 150 लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई। 150 लोगों में 121 की फाइल पास की गई, जिसमें 29 फाइल अपूर्ण दस्तावेज के कारण फेल कर दी गई। श्रीकांत पंजाब नेशनल बैंक, ललित कुमार भारतीय स्टेट बैंक सीनियर मैनेजर, प्रमोद कुमार डीआईसी केंद्र, हर्ष अरविंद डूडा परियोजना अधिकारी और कर्मचारी साक्षात्कार के लिए उपस्थित रहे।