इनर व्हील क्लब ऑफ मेरठ मुस्कान ने किया पौधरोपण कार्यक्रम
इनर व्हील क्लब ऑफ मेरठ मुस्कान ने किया पौधरोपण कार्यक्रम
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। इनर व्हील क्लब ऑफ मेरठ मुस्कान डिस्ट्रिक्ट 310 ने पंचवटी कॉलोनी स्थित आभा मानव मंदिर वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन में क्लब अध्यक्षा रिषिका गोयल ने अन्य सदस्याओं के साथ मिलकर 31 औषधीय पौधे लगाए।
रिषिका गोयल ने वृक्षारोपण के महत्व के संबंध में एक गोष्ठी भी आयोजित की। क्लब ने “एक नई पहल” के नाम से वृक्षारोपण जागरूकता अभियान भी शुरू किया है, जिसमें क्लब की सदस्याओं द्वारा महिलाओं के साथ हाथ मिलाकर एवं उन्हें इस अभियान में शामिल कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इनर व्हील क्लब मेरठ मुस्कान के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान क्लब अध्यक्षा रिषिका गोयल, आईपीपी अलका रस्तोगी, उपाध्यक्ष डॉ. कोमल अरोड़ा, सचिव संगीता गुप्ता, क्लब आइएसओ प्रीति गुप्ता, रीता माहेश्वरी नीरू, पमपम जैन का विशेष सहयोग रहा। एससी गोविल, आभा गोविल एवं कुणाल दीक्षित ने सभी का स्वागत एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद किया।
- Advertisement -