38.2 C
Bareilly
Sunday, April 6, 2025
spot_img

नवीनीकृत जिला सहकारी बैंक का फीता काट कर किया गया शुभारंभ

सफीपुर–उन्नाव/ नवीनीकृत जिला सहकारी बैंक लिमिटेड शाखा का उदघाटन करने पहुंचे जनपद के सांसद डॉक्टर सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने फीता काटकर किया। इस दौरान उनके भाजपा जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी भी मौजूद रहे।

किसानों और आम नागरिकों को बैंकिंग सुविधाएं सरलता से उपलब्ध कराने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए जिला सहकारी बैंक लिमिटेड उन्नाव की नवीनीकृत शाखा का उद्घाटन सफीपुर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय सांसद डॉ. स्वामी साक्षी महाराज ने फीता काटकर किया।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी, सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर, जिला सहकारी बैंक के जिला अध्यक्ष अरुण सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन को भव्यता प्रदान की।

सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि सहकारी बैंक किसानों के लिए एक मजबूत आर्थिक स्तंभ की तरह कार्य करता है। सरकार की तमाम योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में सहकारी संस्थाएं अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब किसानों को ऋण, बीज, खाद जैसी सुविधाएं समय पर और सरल तरीके से प्राप्त होंगी।

विधायक बंबा लाल दिवाकर ने कहा कि सहकारी बैंक की नवीनीकृत शाखा से ग्रामीणों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनका जीवन स्तर भी सुधरेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार गांव, गरीब और किसान की प्राथमिकता को लेकर गंभीर है.जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि शाखा में ग्राहकों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया गया है। यहां किसानों के लिए सरल ऋण प्रक्रिया, पासबुक प्रिंटिंग मशीन, एटीएम जैसी सुविधाएं भी जल्द शुरू की जाएंगी। कार्यक्रम का संचालन नागेंद्र सिंह सेंगर ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अशोक कुमार अवस्थी (प्रदेश महामंत्री सहकारिता प्रकोष्ठ), सचिव /महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक उन्नाव संजय पाण्डेय,शाखा प्रबंधक श्याम कुमार शुक्ला,ब्लॉक प्रमुख पति रमेश रावत,डायरेक्टर साधन सहकारी बैंक लिमिटेड सफीपुर,भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष कंचन गुप्ता,बिनोद कुमार मिश्र , सतीश चन्द्र गुप्ता गुड्डू सेठ ,मलखान सिंह ,संजय चौरसिया पूर्व प्रधान बारी थाना, पूर्व प्रधान मनोज सिंह चौहान ,अमरनाथ पांडेय ,मशर्रत अली नुफफी, अनूप सिंह चंदेल, अभिज्ञान तिवारी, गिरीश प्रसाद शुक्ला,बी पी सेगर, ज़ुबैर अहमद, लक्की रावत,राजू चौहान, लल्ला तिवारी राजेश तिवारी, अमित कुशवाहा, दिनेश पाल सिंह ,आदि सहित सैकड़ों की संख्या में किसान और भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles