17.4 C
Bareilly
Wednesday, December 25, 2024
spot_img

तहसील परिसर में किसान के जहर खाकर जान देने पर परिजनों ने किया रोड जाम, नायब तहसीलदार व लेखपाल सहित पांच पर दर्ज हुई एफआईआर

पुलिस के तहरीर लौटाने पर भड़के परिजन, रात नौ बजे दर्ज हुई एफआईआर


बदायूं। जवाहरपुरी चौकी के पास सड़क पर करीब चार घंटे चले हंगामे के बाद अफसरों को अपना कदम पीछे खींचना पड़ा। मृतक के बेटे संदीप सिंह की ओर से दी गई तहरीर पर रात में करीब नौ बजे सदर कोतवाली में आरोपी नायब तहसीलदार व लेखपाल समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। इसके बाद परिवार वाले शांत हुए और शव उठाकर ले गए। कहीं तब जाकर माहौल शांत हुआ।

शहर से सटे नगला शर्की निवासी रूम सिंह ने गुरुवार को सदर तहसील परिसर में जहर खा लिया था। उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां गुरुवार रात उनकी मौत हो गई। वहां पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे नगला शर्की उनके घर लाया गया। बेटे संदीप का कहना है कि सूचना मिलने के बाद वह जिला अस्पताल पहुंचे तो उनके पिता रूम सिंह बातचीत कर रहे थे। उन्होंने सदर तहसील के एक लेखपाल व नायब तहसीलदार का नाम लेते हुए उन्हें अपनी आत्महत्या के लिए दोषी बताया था। रूम सिंह की जेब में सुसाइड नोट भी निकला। उसमें भी लेखपाल व नायब तहसीलदार से न्याय न मिलने से आत्महत्या करने की बात लिखी है। परिवार वालों का कहना है कि रूम सिंह ने सदर तहसील के लेखपाल व नायब तहसीलदार की वजह से आत्महत्या की। इसलिए वह उनके खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाना चाहते थे।

रूम सिंह के परिवार वाले शाम करीब सवा चार बजे तहरीर लेकर सदर कोतवाली पहुंचे। उस वक्त सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेश सिंह, सीओ सिटी आलोक मिश्रा, एसडीएम सदर एसपी वर्मा, सदर कोतवाल राजीव तोमर, सिविल लाइन इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई जवारपुरी चौकी में मौजूद थे। इसलिए सदर कोतवाली में मौजूद इंस्पेक्टर क्राइम ने साहंसर वीर सिंह ने रूम सिंह के परिजनों को जवाहरपुरी पुलिस चौकी भेज दिया। परिजन जवाहरपुरी चौकी पहुंचे तो वहां मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने तहरीर से नायब तहसीरदार का नाम हटाने को कहा। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में डीएम की ओर से जांच एडीएम प्रशासन को दी गई है। नायब तहसीलदार दोषी होंगे तो एडीएम की जांच के आधार पर विवेचना में नाम बढ़ जाएगा। वहां मौजूद पूर्व राज्यमंत्री आबिद रजा एवं भाजपा नेता तीर्थेंद्र पटेल ने भी समझाने की कोशिश की। मगर परिजनों ने अफसरों की एक नहीं सुनी और हंगामा शुरू करते हुए चौकी से निकल गए।

किसान के शव को रोड पर रखकर हंगामा करते परिजन

उस वक्त रूम सिंह का शव नगला मंदिर के सामने रखा था। परिजन व रिश्तेदार मंदिर के सामने से शव उठाकर रोड पर रखने को चल दिए। इनमें परिवार की महिलाएं भी शामिल थीं। मौके पर मौजूद अफसरों और पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने और जबरन शव को जवाहरपुरी चौकी के पास बीच रोड पर रख दिया। महिलाएं व कुछ पुरुष शव के चारों ओर बैठ गए। भीड़ ने रोड जामकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ महिलाएं वाहनों को रोकने के लिए डंडा लेकर सड़क पर खड़ी हो गईं। वहां मौजूद अधिकारी परिवार वालों को समझाने की कोशिश करते रहे। सिटी मजिस्ट्रेट ने शव की दुर्दशा न करने की बात कहते हुए कई बार हाथ भी जोड़े, लेकिन लोग हंगामा करते रहे। परिवार वाले अपनी तहरीर के आधार पर आरोपी लेखपाल और नायब तहसीलदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पर अड़े थे। मगर अधिकारी नायब तहसीलदार का नाम तहरीर से हटाने को कहते रहे।

माहौल गर्माता पांच थानों की पुलिस और पीएसी को मौके पर बुला लिया गया। इससे पूरा इलाका छाबनी नजर आने लगा। इस बीच पूर्व विधायक पूर्व विधायक रामसेवक सिंह जवाहरपुरी चौकी जा पहुंचे। उन्होंने भी रूम सिंह के परिजनों को समझाया और रिपोर्ट लिखाने की कहकर कोतवाली ले गए। वहां भी घंटों बातचीत चलती रही लेकिन रूम सिंह के परिजन तहरीर बदलने को राजी नहीं हुए। उधर, इस बीच अफसरों ने कई बार शव को हटाने की कोशिश की लेकिन सड़क पर बैठी महिलाओं ने रिपोर्ट दर्ज होने से पहले शव हटाने से मना कर दिया। देर शाम तक अफसरों और मृतक के परिजनों के बीच जद्दोजहद और सड़क पर हंगामा चलता रहा। आखिर में अफसरों को अपने कदम पीछे खींचने पड़े।

दूसरी तहरीर पर रात करीब नौ बजे सदर कोतवाली में मृतक के बेटे संदीप की ओर से धारा 306 व 167 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। इसमें नायब तहसीलदार आशीष सक्सेना, लेखपाल कुलदीप भरद्वाज और विरोधी पक्ष की एकता वार्ष्णेय पत्नी संजय रस्तोगी को नामजद किया गया है। रिपोर्ट में दो लोग अज्ञात हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles