पति की गैरमौजूदगी में मनचले ने घर मे घुसकर किया विवाहिता से दुष्कर्म
पीलीभीत/बीसलपुर। पति की गैरमौजूदगी मे घर मे घुसकर एक मनचले ने एक विवाहिता से दुष्कर्म कर डाला विवाहिता के विरोध करने पर मनचले युवक ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बावत पीडिता अपने पति के साथ कोतवाली पहुचकर पुलिस को एक तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस छेत्राधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीडिता के बयान दर्ज किये।
दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपनी फसल को जंगली जानवरो से बचाने के लिये खेत पर गये हुये थे। पत्नी घर मे अकेली थी कि उसी समय मौका पाकर गांव का ही एक मनचला युवक बावजूद युवक के घर मे रात्रि के दस बजे जा घुसा तथा महिला से छेडछाड करते हुये उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। महिला के विरोध करने पर उक्त दबंग मनचले ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे डाली धमकी से महिला चुप हो गयी।
इधर खेत से वापस लौटे पति को महिला ने पूरी दास्तान सुनायी और पति के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मनचले युवक के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज कर ली है इधर घटना के बावत पुलिस छेत्राधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीडिता के बयान दर्ज किये।
- Advertisement -