ससुरालियों ने की मारपीट, ‘आप’ ने उठाई आवाज
ससुरालियों ने की मारपीट, ‘आप’ ने उठाई आवाज
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। गत 16 जून को लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र की महिला रुखसाना के साथ उसके पति व जेठ ने मारपीट की थी। 17 जून को पीड़िता थाने पर शिकायत करने गई, उसका मेडिकल कराया गया, लेकिन मुकदमा नहीं लिखा।
इस मामले में एसएसपी को भी शिकायती पत्र दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि पुलिस ने पीड़िता के भाइयों को ही परेशान करना शुरू कर दिया। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता महिला को लेकर एसएसपी से मिले। दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सलीम मंसूरी, शहजाद मंसूरी, राहुल भाटीपुरा, हर्ष वशिष्ठ, मनोज शर्मा, फुरकान त्यागी, भूप सिंह, गजेन्द्र, वसीम, सचिन वाल्मीकि, अफसाना, गुलिस्ता आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -