बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर अत्याचार का आईएमए ने किया विरोध
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आईएमए ने कड़ा विरोध प्रकट किया। मरने वालों के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। मरने वालों की आत्मा की शान्ति के लिए, जनजारूकता व जनआन्दोलन का बिगुल बजाया। आईएमए हॉल के प्रागंण में एक शोक सभा का आयोजन किया।
सभा में उपस्थित चिकित्सकों ने बांग्लादेश में हो रहे हिन्दु समुदाय पर अत्याचार की घोर भर्त्सना की। अपने अपने विचार रखे। कहा कि इस संकट की घड़ी में भारत सरकार हिन्दु समुदाय को उनकी जानमाल की सुरक्षा दिलाने का भरकस प्रयास करे। आईएमए मेरठ इस प्रकरण में भारत सरकार से हस्तक्षेप का अनुरोध करता है, ताकि इस तरह कि घटनाए तुरन्त प्रभाव से रोकी जा सके। सभा में अध्यक्ष डा. संदीप जैन, सचिव डा. तरूण गोयल के अतिरिक्त डा. वीरोत्तम तोमर, डा. मनिषा त्यागी, डा. विजय सिंह, डा. संजय जैन, डा. अनिल अरोडा, डा. अनिल नौसरान, डा. विशाल अग्रवाल, डा. पियूष गुप्ता आदि ने भाग लिया।
- Advertisement -