आईएमए ने किया प्रदेश की प्रथम यूपीएचबीआईकॉन-2024 का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। आईएमए सभागार में आईएमए मेरठ शाखा द्वारा प्रदेश की प्रथम यूपीएचबीआईकॉन-2024 का आयोजन किया गया। इस कॉफ्रेंन्स में प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सकों एवं कानूनी विशेषज्ञों ने अपना व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ डा. शरद अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष, आईएमए मुख्यालय दिल्ली) ने दीप प्रज्जवलित करके किया। जिसमें हॉस्पिटल से सम्बंधित समस्याओं, विभिन्न प्रकार के Accredation तथा चिकित्सीय कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के बारे में एडवोकेट सिद्धार्थ जैन ने बताया। मरीज के इलाज संम्बधित रिकार्ड को किस प्रकार और कितने समय के लिए रखना होता है, इसकी विस्तृत जानकरी मेडिको लिगल एक्सपर्ट डा. ऋषि भाटिया ने दी। डा. शलभ गुप्ता (चेयरमैन एचबीआई) ने एचबीआई के मेहत्व के बारे में बताया। इस आयोजन में आईएमए उप्र के प्रान्तीय / राष्ट्रीय पदाधिकारियों समेत लगभग 250 चिकित्सक सम्मलित हुए।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. शरद अग्रवाल, आईएमए उप्र के अध्यक्ष डा. एमएम पालीवाल, डा. शलभ गुप्त (चेयरमैन, आईएमए एचबीआई यूपी), डा. शिशिर जैन (सचिव, आईएमए एचबीआई), डा. आनन्द प्रकाश (कोर्डिनेटर, आईएमए यूपी), डा. विजय सिंह (ओगैनाईजिगं सचिव), डा. पियूष गुप्ता (ओगैनाईजिगं चेयरमैन), डा. संदीप जैन (अध्यक्ष, आईएमए मेरठ), डा. तरूण गोयल (सचिव, आईएमए मेरठ) आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. मोनिका तोमर एवं डा. अर्चना गोयल ने किया।