आईएमए ने डा. एसके सूरी को किया सम्मानित
आईएमए ने डा. एसके सूरी को किया सम्मानित
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। आईएमए की जनरल बॉडी मिटिंग में डा. एसके सूरी को उनके सामाजिक कार्यों में अभुतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित गया। उनके द्वारा “सब की रसोई” नाम से जरूरतमंदों को विभिन्न 11 स्थानों पर मात्र 10 रुपये में भरपेट भोजन कराया जाता है। इस वर्ष लगभग 12 लाख व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराया गया।
इसके अतिरिक्त उनके अनेक सामाजिक कार्यक्रम जैसे धर्मार्थ चिकित्सा सेवा और अनेकों समाज सेवा से संबंधित कार्यों हेतु आईएमए मेरठ शाखा ने डा. एमके बंसल, डा. वीके गर्ग तथा डा. वीपी कटारिया द्वारा सम्मान प्रतीक व शॉल प्रदान किया गया। सभी सदस्यों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। डा. एसके सूरी सभी चिकित्सक व समाज के लोगों के लिए प्रेरणा के सूत्र है। कार्यक्रम में डा. नेहा मलिक, डा. सुमित उपाध्याय, डा. मनीष अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। सभा के अन्त में अध्यक्ष डा. संदीप जैन ने धन्यावाद दिया।
विजेताओं को मेडल देकर किया सम्मानित
इसके अतिरिक्त गत 04 फरवरी को आयोजित टेबल टेनिस तथा Endurance Competition में विजेताओं को डा. एएस जग्गी व डा. सुरेश किरन द्वारा मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात आर्यवर्त अस्पताल की रेडियोलोजिस्ट डा. पारूल गर्ग द्वारा नवीनतम वैज्ञानिक विधियों से बीमारियों का पता लगाने की जानकारी तथा इलाज के बारे में महत्वपूर्ण व्यख्या प्रदान की गयी।
- Advertisement -