आईआईएमटी विवि के छात्र आदित्य ने जीते दो रजत
आईआईएमटी विवि के छात्र आदित्य ने जीते दो रजत
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में बीपीएस फाइनल ईयर के छात्र आदित्य मकोडवाल ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित तीसरी इंडियन ओपन अर्न्तराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक हासिल किए। प्रतियोगिता में लगभग 30 देशों के एक हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया था। आदित्य मकोडवाल ने 57 किलो वजन वर्ग में प्वाईंट फाइव इवेंट और लाइट कांटेक्ट इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दो रजत पदक पर कब्जा किया। आदित्य मकोडवाल के आईआईएमटी विश्वविद्यालय आगमन पर कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने उन्हें सम्मानित करते हुए आदित्य की इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय के लिये गौरवान्वित करने वाला बताया।
- Advertisement -