समस्या का निस्तारण न होने पर किसानों ने दी आंदोलन की राह अपनाने की घोषणा
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओं और किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त सेल्वा जे से मिलकर किसानों की प्रमुख समस्याओं गन्ना भुगतान, ट्यूबवेल मीटर, सिंचाई विभाग, स्मार्ट मीटर, नाले सफाई आदि मांगों का एक ज्ञापन सौंपा और उनका जल्द समाधान की मांग की। निस्तारण न होने पर आंदोलन की राह अपनाने की घोषणा की।
उसके बाद जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में किसान और कार्यकर्ता किसान दिवस में पहुंचे, किसान दिवस मुख्य विकास अधिकारी को अध्यक्षता में आयोजित हुआ, सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, पिछली समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें 122 समस्याओं में से 90 समस्याओं का निस्तारण हो गया, बाकी समस्याओं को रिपीट में लिख लिया गया। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन उन्हें सौंपते हुए अधिकारियो से अबकी बार समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की, इस दौरान प्रमुख समस्या आवारा पशु, गन्ना भुगतान, कोल ग्राम के सामने शमशान घाट हेतु रास्ता, नंगलाताशी डिवाइडर रोड निर्माण, स्मार्ट मीटर आदि समस्या रही। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, नरेश मवाना, सत्यवीर सिंह, विनेश छुर, हर्ष चहल, देशपाल, प्रिंस, अनूप, कपिल, जज सिंह, बंटी, केपी, विनय, अनुज, सतेंद्र तालियां, मदनपल, विनोद सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।