सऊदी अरब में बैठे पति ने कराया था पत्नी पर जानलेवा हमला
सऊदी अरब में बैठे पति ने कराया था पत्नी पर जानलेवा हमला
-अवैध संबंधों का था शक, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में महिला पर हुए हमले का खुलासा पुलिस ने कर दिया। इस घटना में शामिल दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। पति ने सऊदी अरब में बैठकर ये घटना कराई थी, पति को पत्नी के गलत चाल-चलन का शक था।
पुलिस लाइन स्थित प्रेस सभागार में मीडिया से बात करते हुए एसपी सिटी ने बताया, गत 21 जुलाई की सुबह 09.00 प्रियंका पत्नी प्रवीन निवासी ईशापुरम थाना गंगानगर जनपद मूल निवासी ग्राम टिटौडा थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर ने तहरीर दी थी, उस पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसका मुकदमा थाना पल्लवपुरम पर दर्ज किया गया। मुखबिर खास की सूचना पर बुधवार को पुलिस ने शूटर राहुल पुत्र महाराज सिंह निवासी ग्राम बंशीपुरा थाना दौराला, हाल पता- 59C, बापूधाम कालोनी थाना बापूधाम गाजियाबाद व निशांत त्यागी पुत्र धर्मवीर त्यागी निवासी ग्राम करीरा थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर हाल पता-असालतनगर के पास डिफेंस एक्लेव कालोनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान सामने आया कि टिटौडा का रहने वाला प्रवीन साऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी करता है, जिसकी पत्नी प्रियंका ईशापुरम थाना गंगानगर में अपने बच्चो के साथ रहती है। प्रवीन को अपनी पत्नी प्रियंका के चाल-चलन पर शंका थी। जिस कारण दोनों में लड़ाई झगड़े होते रहते थे। फोन पर भी आरोप-प्रत्यारोप होता रहता था। इस वर्ष मार्च में जब प्रवीन सऊदी अरब से भारत आया तो उसने अपनी पत्नी की हत्या कराने की योजना बनायी थी और तय किया कि इस हत्याकांड को तब अंजाम दिया जाएगा, जब वह देश से बाहर रहेगा, ताकि पुलिस को लगे कि कोई लूट आदि की घटना हो गयी है। इस काम के लिए प्रवीन ने अपने रिश्ते के भांजे राहुल को तैयार किया। क्योंकि प्रवीन ने पहले काफी बार राहुल की समय-समय पर आर्थिक मदद की थी। जिस कारण एहसान के चलते वह इस काम के लिए तैयार हो गया।
नया मोबाइल व सिम खरीदा
इस घटना को अंजान देने के लिए राहुल ने अपने साथ फैक्ट्री मे काम करने वाले निशांत त्यागी को 20,000 रुपये में तैयार किया तथा घटना करने के लिए 10,000 रुपये की बाइक खरीदी गयी। हत्या करने के लिए 02 तमंचे 315 बोर व कारतूस खरीदे गए। घटना को अंजाम देने के लिए गाजियाबाद से एक नया मोबाइल फोन व नया सिम खरीदा गया। जिस पर खाड़ी देश में बैठे प्रवीन दिशा-निर्देश दे रहा था।
पति दे रहा था दिशा-निर्देश
गत 14 जुलाई को प्रवीन के निर्देश पर ये दोनों ईशापुरम स्थित प्रियंका के घर की रैकी की। प्रवीन ने बताया कि प्रियंका 21 जुलाई को सुबह मोटर साइकिल से पुत्र के साथ पुरकाजी जाएगी रास्ते में घटना को अंजाम देना है। राहुल और निशांत त्यागी 21 जुलाई को सुबह 06.00 बजे से ही उसके जाने के रास्ते में रैकी करके लग गए, इस दौरान प्रवीन साऊदी अरब से दिशा-निर्देश देता रहा व पल-पल की खबर लेता रहा।
सड़क पर गिरकर हुई घायल
जब प्रियंका सुबह करीब 08.54 बजे पर पुत्र विनय के साथ पुरकाजी जाने के लिए निकली तो दुल्हैडा गांव से पहले बम्बे वाले रास्ते पर ओवरटेक कर मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की और एक गोली चलायी, जिस पर हडबडी में विनय ने मोटरसाइकिल भगाने की कोशिश की, जिससे मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी प्रिंयका असन्तुलित होकर सड़क पर गिर गयी तथा विनय मोटरसाइकिल लेकर आगे भाग गया। इस घटना को अंजाम देने के लिए जो भी पैसे खर्च होने थे, उसकी व्यवस्था प्रवीन ने की थी।
- Advertisement -