26.2 C
Bareilly
Saturday, April 5, 2025
spot_img

मानवता हुई शर्मसार, महिला की हवस की भेंट चढ़ी मासूमियत

उन्नाव। शहर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है जिसने आम जनमानस को झकझोर कर रख दिया है दरअसल नौ साल के मासूम बच्चे के साथ महिला द्वारा अमानवीय कृत्य किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

 

मामला उन्नाव जिले के कोतवाली सदर थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला पर बच्चे के साथ अनैतिक कृत्य करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित के पिता ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। बता दे कि कल्याणी देवी खजुरिया बाग निवासी एक युवक ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि नौ वर्षीय बेटा को पिछले कई दिनों से चुपचाप और उदास रहने लगा था। उसने घर में बातचीत करना भी कम कर दिया था। जब पिता ने इस बदलाव का कारण पूछा, तो पहले तो बेटा चुप रहा, लेकिन जब ज्यादा जोर देकर पूछा गया तो वह फूट-फूटकर रोने लगा और अपनी आपबीती बताई।

 

बेटे ने बताया कि बीते 30 जनवरी की शाम वह मोहल्ले में रहने वाली एक साबिया (काल्पनिक नाम) की महिला के घर गया था, जो पहले उनके घर के पास रहती थी और जिनसे घरेलू संबंध भी थे। बेटे के अनुसार, साबिया ने उसे खीर खाने को दी और फिर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद उसने बच्चे को अपने पास बुलाया, बिस्तर पर लिटाया और उसके कपड़े उतार दिए। इतना ही नहीं, महिला ने खुद भी अपने कपड़े उतारकर बच्चे के साथ जबरन अनैतिक कृत्य किया।

 

बच्चे ने बताया कि जब उसने विरोध किया और दर्द की शिकायत की, तो महिला ने उसे चुप रहने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उसने बच्चे को बहलाने के लिए चॉकलेट देने का लालच भी दिया और कहा कि किसी से कुछ मत बताना। महिला ने बच्चे से फिर से आने के लिए भी कहा। घटना के बाद बेटा डरा-सहमा रहा और इसीलिए उसने घर में किसी से कुछ नहीं बताया। लेकिन पिता के लगातार पूछने पर उसने पूरी सच्चाई बयां कर दी। घटना की जानकारी होते ही पिता एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने मांग की है कि आरोपी महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ऐसा घिनौना कृत्य दोबारा न हो सके।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles