अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर साइबर फॉरेंसिक रिसर्च से किया सम्मानित
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। आईआईएमटी कॉलेज समूह को अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर साइबर फॉरेंसिक रिसर्च इन फ्यूचर क्राइम से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड आईआईएमटी को साइबर फॉरेंसिक एरिया में बेस्ट रिसर्च के लिए दिया गया है। इस शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में किया गया। जिसमें कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने आरपीएफ के पूर्व डीजी अरुण कुमार से पुरस्कार स्वीकार किया। सम्मेलन में डिजिटल अपराध, साइबर सुरक्षा, डिजिटल फोरेंसिक और वित्तीय अपराध की रोकथाम के लिए विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की गई। समिट का आयोजन फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन (एफसीआरएफ) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के एआईआईडीई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) के सहयोग से किया गया।