हनी ट्रैप: लड़की ने वीडियो कॉल करके युवक की बनाई अश्लील वीडियो
बदायूं। एक नर्सिंग होम पर काम करने वाला युवक हनी ट्रैप का शिकार हो गया। उसका वीडियो बनाकर और स्क्रीनशॉट लेकर पांच लाख रुपये की मांग की जा रही है। अलग-अलग नंबरों से फोन करके उसे धमकाया जा रहा है। पीड़ित युवक ने शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है।
जनपद खीरी निवासी आमिर ने बताया कि वह कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के कस्बा के एक नर्सिंग होम में काम करता है। पांच दिन पहले उसके मोबाइल पर किसी ने वीडियो कॉल की थी। स्क्रीन पर बिना कपड़ों के एक लड़की दिख रही थी। वह बात करने लगी। आमिर ने लड़की को बिना कपड़ों के देखा तो कुछ ही देर में वीडियो कॉल काट दी लेकिन तब तक लड़की ने उनका वीडियो बना लिया था और स्क्रीनशॉट ले लिया था। जिसके बाद वह आमिर को स्क्रीनशॉट और फोटो भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिसके चलते उसने लड़की का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। तो दो युवकों ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों से आमिर को फोन करके पांच लाख रुपये की मांग की। रुपये न देने पर उसके रिश्तेदार और परिचितों को वीडियो और स्क्रीनशॉट भेजने की धमकी दे रहे हैं।
युवक शिकायत करने के लिए पुलिस के पास पहुंचा। उसी दौरान एक युवक का फोन आया और खुद को सीबीआइ का अधिकारी बताते हुए धमकाया। आमिर ने फोन पर उससे कहा कि वह थाने में शिकायत करने आया है। अगर दोबारा कॉल की तो सही नहीं होगा। जिसके बाद खुद को सीबीआइ अधिकारी बताने वाले युवक ने फोन काट दिया। पुलिस ने मोबाइल नंबरों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -