16.7 C
Bareilly
Tuesday, December 24, 2024
spot_img

22 से 09 मार्च तक होगी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा

22 से 09 मार्च तक होगी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा

-जनपद मेरठ में 81895 परीक्षार्थी 102 परीक्षा केन्द्रों पर देंगे परीक्षा

लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियो के संबंध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में परीक्षा केंद्रों के केन्द्र व्यवस्थापक, जोनल/सैक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष, निर्विवादित व नकल विहीन रूप से सम्पन्न करायी जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण द्वारा बताया गया कि समस्त परीक्षा केन्द्रों पर चौबीस घंटे पुलिसकर्मियो की ड्यूटी रहेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि 22 फरवरी से 09 मार्च 2024 तक माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा होगी, जिसमें जनपद में 81895 परीक्षार्थी 102 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे।
इस तरह रहेगी सुरक्षा
परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए जनपद में 09 जोनल, 21 सैक्टर मजिस्ट्रेट, प्रत्येक केन्द्र पर एक केन्द्र व्यवस्थापक, एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा एक बाहरी मजिस्ट्रेट होगा।
इतने छात्र देंगे परीक्षा
बताया कि हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में कुल 41830 परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 40065 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 81895 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
बैठक में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव, एसडीएम सरधना पंकज प्रकाश राठौर, एसीएम महेश दीक्षित सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles