गर्मी का कहर: प्रार्थना के दौरान तेज गर्मी में पांच छात्र हुए बेहोश, स्कूल में मचा हड़कंप
बरेली/ फतेहगंज पश्चिम। भीषण गर्मी के चलते प्रार्थना के समय कंपोजिट विद्यालय कुरतरा में चार छात्र चक्कर खाकर गिर पड़े। वहीं कंपोजिट विद्यालय बगरऊ में भी एक छात्र कक्षा में पढ़ाई के दौरान बेहोश हो गया। प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षिकाओं के प्रयास के बाद बच्चे होश में आ गए। उन्हें परिजनों को बुलाकर उनके साथ घर भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कंपोजिट विद्यालय कुरतरा में शुक्रवार की सुबह प्रार्थना के दौरान चार छात्र बेहोश होकर गिर गए। इसे देख शिक्षक शिक्षिकाओं में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में बेहोश छात्रों को प्रधानाचार्य के कमरे में ले जाया गया। उनके मुंह पर पानी के छींटे मारे और पंखे से हवा की। तब थोड़ी देर बाद ही बच्चों को होश आ गया।
स्कूल की प्रधानाचार्य जमुनावती ने बताया कि भीषण गर्मी और उमस के चलते कक्षा सात के छात्र राघव, सोनू, शिवम, कक्षा छह के फैजुल प्रार्थना के दौरान बेहोश हो गये थे। उन्हें पानी के छींटे मारकर और पंखे से हवा कर होश में लाया गया। इसके अलावा कंपोजिट विद्यालय बगरऊ में कक्षा में पढ़ाई के दौरान कक्षा पांच का छात्र सैफ बेहोश हो गया। छात्र-छात्राओं के होश में आने के बाद उन्हे घर भेज दिया। प्रधानाचार्य का कहना है कि भीषण गर्मी मे विद्यालय का समय परिवर्तन हो जाए तो निजात मिल सकती है।
- Advertisement -