स्वच्छकारों के लिए किया जाए हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन: एम वेंकटेशन
-राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अध्यक्ष ने की अधिकारियों व नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम वेंकटेशन द्वारा मैन्युअल स्केवेंजर्स अधिनियम 2013 के जनपद में लागू होने व पालन करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों एवं नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई।
अध्यक्ष ने जनपद में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नगर निकायों में तैनात सफाई कार्मिकों के वेतन भुगतान, साप्ताहिक अवकाश, ईपीएफ, ईएसआई, बीमा, यूनिफॉर्म एवं न्यूनतम मजदूरी की जानकारी लेते हुए कहा कि स्वच्छकारों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। स्वच्छकारों के लिए स्टैण्डर्ड आईकार्ड जारी करने के निर्देश दिए, जिसमें ईपीएफ का नंबर, ब्लड ग्रुप, ईमरजेंसी नंबर आदि दर्ज हो। उन्होंने कार्यस्थल पर महिलओं के यौन उत्पीडन की शिकायत से संबंधित विशाखा कमेटी के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि स्वच्छकारों के लिए समय-समय पर हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया जाए। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) से कितने स्वच्छकारों को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम से ऋण दिलाया गया, के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कैम्प लगाकर अधिक से अधिक लोगों तक योजना की जानकारी पहुंचाए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी विपिन ताडा, नगर आयुक्त डा. अमित पाल शर्मा, सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) पंखुरी जैन, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी, सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी व सफाईकर्मी उपस्थित रहे।
- Advertisement -