पीलीभीत/बीसलपुर। जनपद हरियाणा की रहने वाली महिला के साथ एक युवक ने निकाह का झांसा देकर अवैध संबंध बनाए तथा उसका गर्भपात भी करा दिया। पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक महिला समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
हरियाणा की रहने वाली तलाकशुदा महिला ने कोतवाली में दर्ज कराए गये मुकदमे में कहां है की उसके पति से तलाक हो गया था 2 साल पूर्व बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव महादेवा निवासी मोहम्मद फैजान से हुई। फोन द्वारा चीटिंग व बात होती रही फैजान में उससे निकाह करने का वादा किया और शारीरिक संबंध बना लिए जब निकाह करने की बात कही तो टालमटोल करता रहा। महिला के पेट में 3 माह का गर्भ ठहर गया तभी उसने गर्भपात करने के लिए दवाई पिला दी जिससे गर्भपात हो गया।
इसके बाद मोहम्मद फैजान अपने गांव ले आया, घरवालों से अपनी पत्नी बताया फिर से निकाह करने का दबाव बनाया तो उसने निकाह करने से इंकार कर दिया। गांव में पंचायत भी जुड़ी लेकिन फैसला नहीं हो सका मोहम्मद फैजान ने अपने पिता जाने आलम व जहूर बानो के साथ मिलकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है पुलिस ने एक महिला समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है