मेयर उमेश गौतम ने इलेक्ट्रिक वाहनों के जरिए बरेली को प्रदूषण मुक्त बनाने की अपील की
बरेली । एकेसी वर्ल्ड बजाज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में थ्री व्हीलर कंपनियों की लिस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और भरोसे के नाम से जानी जाती है। बजाज वर्षों से ही उच्च स्तरीय उत्पाद बनाकर देता है। बजाज आम लोगो स्वरोजगार के साथ दिलो पर राज कर रहा है। इसी श्रंखला में बजाज ऑटो ने इलेक्ट्रिक ऑटो का भव्य अनावरण कर सबको एक बेहतरीन उत्पाद दिया है। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. उमेश गौतम मेयर, बरेली , बजाज ऑटो के अर्नब गुहा उपाध्यक्ष , सुरेश कुट्टन डिविजनल मैनेजर- स्ट्रैटिजी एंड प्लानिंग के कर कमलों द्वारा किया गया।
लॉन्चिंग के दिन ही 101 से ज्यादा बजाज इलेक्ट्रिक ऑटो की एडवांस बुकिंग हो चुकी है और 21 वाहनों की डिलीवरी भी लॉंचिंग के मौके पर की गई। अशोक अग्रवाल चेयरमैन एकेसी ग्रुप ने सभी गणमान्य अतिथियों को संबोधित किया। अल्पित अग्रवाल डायरेक्टर एकेसी वर्ल्ड बजाज ने बताया कि बजाज इलेक्ट्रिक ऑटो पूर्णतया सुरक्षित और हमारे जलवायु और पर्यावरण को देखते हुए बनाया गया है। ये बजाज इलेक्ट्रिक ऑटो उत्कृष्ठ श्रंखला की बिल्ड क्वॉलिटी और बेहरतीन फीचर्स के साथ-साथ 50 से 60 रुपये तक की बिजली की खपत में लगभग 178 किलोमीटर तक का सफर प्रदान करती है।
शिवम अग्रवाल डायरेक्टर एकेसी वर्ल्ड बजाज ने बताया कि आज कल के पर्यावरण को देखते हुए इलेक्ट्रिक ऑटो हमें प्रदूषण से निजात दिलाएगा। ये इलेक्ट्रिक ऑटो नॉर्मल ई-रिक्शा जो कि पूर्ण रूप से असुरक्षित है, उससे कहीं बेहतर है। बजाज की इलेक्ट्रिक ऑटो एक बेहतर और सुरक्षित सफर का अनुभव देगा। विशेष अतिथि के रूप में बजाज ऑटो के आर. एम. सेल्स मुरारी कुमार, आर.एम सर्विस अनिल कुमार , मुख्य रूप से डॉ उमेश गौतम मेयर बरेली, एवं अन्य अतिथि भी लॉंचिंग के मौके पर उपस्थित रहे।