हिंदू-मुस्लिम को आपस में बांटने का काम कर रही सरकार: अबरार अहमद
हिंदू-मुस्लिम को आपस में बांटने का काम कर रही सरकार: अबरार अहमद
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। प्रदेश सरकार द्वारा कांवड़ मार्ग पर रेहड़ी, पटरी वालों, दुकानदारों, फल विक्रताओं को अपने नाम लिखने के आदेश का एनसीपी ने किया कड़ा विरोध किया गया।
एनसीपी शरद पवार के प्रदेश मुख्य महासचिव अबरार अहमद ने अपने बयान में कहा, सरकार हिन्दू मुसलमान को बांट रही है, आज़ादी के बाद से आज तक किसी भी सरकार ने ऐसा नहीं किया। इस देश में हिदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई की तरह प्रेम से रहते है, देश प्रदेश में लोगों को नाम, जाति, धर्म में बांटने से यहाँ की गंगा-जमना तहज़ीब को भारी ठेस लगी है। 90 प्रतिशत कांवड़ मुस्लिम कारीगरों द्वारा तैयार की जाती है, जिस लोटे में जल आता है वो भी मुरादाबाद में मुस्लिम कारीगरों द्वारा तैयार किया जाता है।
महबूब राना एडवोकेट (चेयरमैन, अधिवक्ता सभा एनसीपी पश्चिम उत्तर प्रदेश) ने कहा है, बीजेपी ने अपने इन भेदभाव और नफ़रत फैलाने वाले फैसलों का जितना नुकसान लोकसभा चुनाव में उठाया है, उससे कहीं ज्यादा नुकसान उसे आने वाले चुनावों में भारत के सभी स्टेट में उठाना पड़ेगा।
- Advertisement -