23.9 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

राह चलती युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर पीटा

बदायूं। कोतवाली दातागंज क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती ने एसएसपी से शिकायत करके बताया कि वह अनुसूचित जाति की है। थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव बरसुनिया निवासी सुरेश पुत्र मलखान स्वर्ण जाति का है।

युवती का आरोप है कि 14 जून की शाम पांच बजे वह बदायूं शहर से अपने घर जा रही थी। गांव बरसुनिया पहुंचने पर रास्ते में सुरेश मिल गया। उसने युवती से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की। आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। युवती को डंडों से बुरी तरह से पीटा। जमीन पर गिराकर गलत काम करने की कोशिश की। युवती चिल्लाई।

आसपास खेतों पर काम करने वाले किसान मौके पर पहुंच गए। सुरेश आइंदा मिलने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। युवती की तहरीर पर आरोपी सुरेश के खिलाफ अश्लील हरकत करने, छेड़छाड़, मारपीट, धमकाने, एससीएसटी एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles