भक्ति की आस्था में डूबा गड़ीना मोहनराम धाम
-11 दिवसीय खड़ी तपस्या का हवन यज्ञ के साथ हुआ संपन्न
लोकतंत्र भास्कर
मवाना। फलावदा के गांव गडीना स्थित बाबा मोहनराम धाम पर माह मास की चल रही 11 दिवसीय खड़ी तपस्या के समापन से पहले सेवकों ने बाबा मोहनराम धाम पर भोग लगाने के बाद माथा टेका और मनोकामनाएं मांगी। इस दौरान भक्तों ने बाबा मोहनराम के भजनों पर झूमने को विवश हो गये और सेवकों के जयकारों से मंदिर गूंजायमान हो गया।
गड़ीना बाबा मोहनराम धाम पर चल रही 11 दिवसीय खड़ी तपस्या के समापन से पहले धाम भक्ति की आस्था में डूब गया और सेवकों ने बाबा मोहनराम की गुणगान करते हुए महिमा को सुना। धाम के महंत मंजित गुरु ने बताया कि पिछले एक दशक से ज्यादा बाबा मोहनराम गड़ीना धाम पर बाबा खोली वाले की ज्योति शक्ति की अलख जग रही है और सभी के कष्टों का निवारण हो रहा है। विभिन्न जिलों से आई संगत अपनी आस्था और विश्वास-भक्ति संग बाबा मोहनराम की प्राप्ति को लेकर सेवक खड़ी तपस्या में लीन हैं। धाम के महंत मंजित सिंह भगतजी ने कहा कि भगवान की सच्ची भक्ति करने वाला हर इंसान बुरे कर्म को छोड़ कर भगवान की आस्था की राह पर आगे बढ़ जाता है और सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। मुख्य रूप से बाबा मोहनराम के दर्शन प्राप्ति को लेकर सेवक खड़ी तपस्या में लीन हो रहे हैं । भक्तों का जत्था दिन रात उमड़ रहा है। धाम के महंत मंजित गुरु ने बताया कि गड़ीना धाम इन दिनों भक्तों की भक्ति में डूबा हुआ है। इस मौके पर महेंद्र सिंह, दीपक भंडारी, बिट्टू राठी एवं दिल्ली खानपुर धाम से महंत प्रशांत एवं उनके सेवादार मनोज, नितिन, सुमित, जितेंद्र, संदीप, रवि, गोविंद आदि समेत आशु, आशीष, मुकेश शर्मा, राजेन्द्र कश्यप, प्रिंस चौधरी, निरंकार आदि सैकड़ों मौजूद रहे।
आज होगा हवन व यज्ञ
शुक्रवार को खडी तपस्या पूरी होने से पहले धाम पर हवन यज्ञ के साथ अर्जी लगाकर संपन्न होगी। इस मौके पर शुक्रवार को गड़ीना धाम पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बाबा मोहनराम धाम इन दिनों आस्था और भक्ति का केंद्र बना हुआ है। संगत अपनी आस्था, भक्ति और विश्वास के साथ बाबा मोहनराम की पूजा अर्चना कर रहे हैं। धाम के महंत मंजित गुरु ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति माह की सेवा की शुरुआत गड़ीना बाबा मोहनराम धाम पर शुरू की गई थी जोकि शुक्रवार को हवन एवं भंडारे के साथ संपन्न कराई जाएगी।
विशाल भंडारे का किया जाएगा आयोजन
धाम के महंत मंजित गुरु ने बताया कि शुक्रवार को खड़ी तपस्या पूरी होने के मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। धाम के महंत मंजित गुरु ने कहा कि जो भी बाबा मोहनराम की भक्ति मनोभाव से कर लेता है उसका बाबा मोहनराम नैया पार लगा देते हैं।