16.2 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस पर शनिवार को लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 

शिविर में मेदांता अस्पताल के प्रमुख डाक्टरों की रहेगी उपस्थिति —-अस्थि, हृदय व मस्तिष्क रोगों की टीम निशुल्क जांचों के विश्लेषण के माध्यम से मरीजों को परामर्श देगी


बरेली। भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में 9 सितंबर शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक प्रातः 8 बजे से 3 बजे तक शहर के रामपुर बाग स्थित जैन मंदिर में लगने वाले द्वितीय स्वास्थ्य शिविर में विश्व विख्यात हॉस्पिटल के डॉक्टर शामिल होंगे।

शिविर के प्रचार प्रसार प्रमुख व मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने बताया कि वर्तमान भाग दौड़ भरे जीवन में हम छोटे मगर जीवन घाती रोगों जैसे रक्तचाप, मधुमेह , हार्ट अटैक आदि बिमारियों से जूझ रहे हैं। शहरवासियों के लिए यह सुनहरा मौका है की वो शिविर में आकर विश्व विख्यात डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि समय की उपेक्षा से वर्तमान समय में नाचते, गाते, व्यायाम करते कलाकार, खिलाड़ी व सामान्य जन का काल के गाल में समा जाना हमें चकित व चिंता से भर देता है।

समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि मेदांता हॉस्पिटल के उच्च शिक्षित और मेधावी डॉक्टर्स की अस्थि, हृदय व मस्तिष्क रोगों की टीम निशुल्क बीएमडी, ईसीजी, पीएफटी, शुगर, बीपी आदि जांचों के विश्लेषण के माध्यम से मरीजों को परामर्श देगी। समिति के मंत्री सत्येंद्र जैन एड. ने बताया कि नाक कान गला, नेत्र, दंत, स्त्री रोग, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक डॉक्टर से काउंटर्स भी शिविर में होंगे, जिससे विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीज एक ही फोरम पर शिविर का लाभ उठा पाएंगे।

कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र जैन ने बताया कि सामान्य या गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्ति एक दूसरी राय बाहर के प्रसिद्ध हॉस्पिटल से लेना चाहता है, शिविर उनकी इस आवश्यकता को पूरा करेगा। मेदांता हॉस्पिटल के कोऑर्डिनेटर वसीम अकरम ने वर्तमान शिविर और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन, मंत्री सत्येंद्र जैन एंड., कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र जैन, मीडिया प्रभारी सौरभ जैन  मेदांता हॉस्पिटल के कोऑर्डिनेटर वसीम अकरम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles