नींव संस्था ने बच्चों को क्रिकेट किट प्रदान की
नींव संस्था ने बच्चों को क्रिकेट किट प्रदान की
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। कोई भी टैलेंटेड व्यक्ति पैसे के अभाव के कारण आगे बढ़ने से वंचित न रहे, इसी मुहीम के तहत नींव संस्था के स्वयं सेवक लगातार कार्य कर रहे है। नींव संस्था ने चौधरी चरण सिंह विश्वविधयालय के साथ एमओयू करार किया है।
विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग में लालकुर्ती की झुगियों में रहने वाले बच्चे आशीष को एक क्रिकेट किट प्रदान की। आशीष क्रिकेट खेलने में बहुत अच्छा है, परंतु पैसे के अभाव में वह ट्रेनिंग नहीं ले पा रहा था। उसे क्रिकेट किट प्रदान की गई व उसका क्रिकेट अकादमी में भी ट्रेनिंग के किए दाखिल कराया गया। जिससे कि उसके अंदर की प्रतिभा को आगे लाया जा सके। इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविधयालय के डायरेक्टर रिसर्च प्रोफेसर बीरपाल, भौतिक विज्ञान के हेड प्रोफेसर अनिल कुमार मालिक, इंजीनियर मनीष मिश्रा, नींव के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. उपदेश वर्मा के सहयोग से यह पुनीत कार्य किया गया। इस अवसर पर नींव के अध्यक्ष हरिदत्त वर्मा, प्रोफेसर योगेंद्र गौतम, दुर्गेश, डॉ. कविता शर्मा, प्रोफेसर अनुज, प्रो. संजीव, डॉ. अनिल यादव, डॉ. विवेक नौटियाल इत्यादि उपस्थित थे।
- Advertisement -